Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका ने पहले वन डे में वेस्टइंडीज को 61 रनों से दी शिकस्त

साउथ अफ्रीका ने वर्षा से प्रभावित पहले वन डे अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ.लुईस पद्धति से 61 रनों से शिकस्त दी

Advertisement
South Africa vs West Indies
South Africa vs West Indies ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 10:31 PM

डरबन/नई दिल्ली, 17 जनवरी (CRICKETNMORE) । साउथ अफ्रीका ने वर्षा से प्रभावित पहले वन डे अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ.लुईस पद्धति से 61 रनों से शिकस्त दी। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवरों में आठ विकेट पर 279 रन बनाए थे। इसी समय बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा। इसके बाद मेहमान टीम के लिए लक्ष्य घटाकर 32 ओवरों में 225 रन कर दिया गया। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 164 रनों पर ऑल आउट हो गयी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 10:31 PM

जरूर पढ़ें : स्टुअर्ट बिन्नी सबसे अच्छे सीम गेंदबाजी ऑलराउंडर

Trending

गेल ने वेस्टइंडीज को जोरदार शुरूआत दिलायी और ड्वेन स्मिथ के साथ मिलकर पहले छह ओवरों में पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की।

गेल ने 24 गेंदों में 41 रन बनाए जिसमें दो छक्के और पांच चौके जमाए। गेल स्टेन की गेंद पर विकेटकीपर एबी डी विलियर्स को कैच थमाकर आउट हो गए। साउथ अफ्रीकी गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने अगले ओवर में लियोन जॉनसन को पैवेलियन भेज दिया और इसके बाद मेहमान टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। डी विलियर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले हाशिम अमला (66), एबी डिविलियर्स (81) और डेविड मिलर (70) के अर्धशतकों की मदद से साउथ अफ्रीका ने पारी के 1.5 ओवर शेष रहते आंधी से खेल रोके जाने तक आठ विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका ने शुरूआती दो विकेट जल्दी खो दिये लेकिन इसके बाद डिविलियर्स ने अमला के साथ 99 रन तथा मिलर के साथ 123 रन की साझेदारी बनाकर टीम को संकट से उबारा। अमला ने 54 रन बनाते ही अपने 104वें मैच में पांच हजार वन डे रन पूरे किये।

बाएं हाथ के मिलर ने भी तेज रन बटोरते हुए 68 गेंदों में 70 रन बनाए। हालांकि मिलर के आउट होने के बाद मेजबान टीम के रनों पर अंकुश लग गया और 9.1 ओवर में केवल 41 रन बने और चार खिलाड़ी पवेलियन लौटे। वेस्टइंडीज की ओर से जेरोम टेलर और आंद्रे रसेल ने दो दो विकेट लिये।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement