IRE vs SA: साउथ अफ्रीका ने पहले T20I में आयरलैंड को 21 रनों से हराया, हेंड्रिक्स-मार्करम बने जीत के (Image Source: Twitter)
Ireland vs South Africa T20I: रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) और एडेन मार्करम (Aiden Markram) के अर्धशतकों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने बुधवार (3 अगस्त) को ब्रिस्टल में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में आयरलैंड को 21 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें हेंड्रिक्स और मार्करम ने तीसरे विकेट के 112 रनों की शानदार साझेदारी की।