Advertisement

साउथ अफ्रीकी कोच ओटिस गिब्सन ने डीविलियर्स की वापसी टीम में नहीं होने पर कही हैरान करने वाली बात

9 जून। साउथ अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन ने कहा कि अब्राहम डिविलियर्स ने विश्व कप के लिए टीम में वापसी करने का निर्णय लेने में बहुत देरी कर दी। गिब्सन ने कहा, "व्यक्तिगत रूप से मैं सोचता हूं कि

Advertisement
साउथ अफ्रीकी कोच ओटिस गिब्सन ने डीविलियर्स की वापसी टीम में नहीं होने पर कही हैरान करने वाली बात Ima
साउथ अफ्रीकी कोच ओटिस गिब्सन ने डीविलियर्स की वापसी टीम में नहीं होने पर कही हैरान करने वाली बात Ima (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 09, 2019 • 06:17 PM

9 जून। साउथ अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन ने कहा कि अब्राहम डिविलियर्स ने विश्व कप के लिए टीम में वापसी करने का निर्णय लेने में बहुत देरी कर दी।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 09, 2019 • 06:17 PM

गिब्सन ने कहा, "व्यक्तिगत रूप से मैं सोचता हूं कि डिविलियर्स से ज्यादा अन्य लोग चाहते थे कि वे टीम में वापस आ जाएं। अगर वे यहां आना चाहते तो यहां होते।"

Trending

विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खराब प्रदर्शन के बाद यह खुलासा हुआ था कि डिविलियर्स ने चयन समिति के सामने प्रतियोगिता में खेलने का प्रस्ताव रखा था, जिसे समिति ने खारिज कर दिया। उन्होंने मई 2018 में संन्यास लिया था इसलिए वे टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किए जाने के योग्य नहीं हैं। 

गिब्सन ने कहा कि उस समय उनकी पहली प्रतिक्रिया यहीं कि डिविलियर्स "तुमने अपना निर्णय बदलने में बहुत देर कर दी।"

गिब्सन ने कहा, "दरवाजे दिसंबर तक खुले थे। वे जानते थे कि अगर उन्हें वापसी करनी है तो पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ होने पहले 10 मैच हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि मार्च से लेकर विश्व कप तक हम कोई और मैच नहीं खेलेंगे। वे यह जानते थे फिर भी उन्होंने अपना निर्णय लिया।"

गिब्सन ने बताया कि जिस दिन डिविलियर्स ने संन्यास लेने की घोषणा की थी, उस दिन भी उन्होंने खिलाड़ी से बात की थी। 

उन्होंने कहा, "मैं नहीं समझता कि आपको किसी खिलाड़ी से विनती करनी चाहिए कि वे अपने देश के लिए खेलें, लेकिन मैंने उनसे यह जरूर कहा था कि उन्होंने गलत निर्णय लिया है और वे विश्व कप जीतने में हमारी मदद कर सकते हैं। उन्होंने मुझ से कहा कि वे अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं और फिर बात वहीं खत्म हो गई।"

Advertisement

Advertisement