साउथ अफ्रीकी कोच ओटिस गिब्सन ने डीविलियर्स की वापसी टीम में नहीं होने पर कही हैरान करने वाली बात Ima (Twitter)
9 जून। साउथ अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन ने कहा कि अब्राहम डिविलियर्स ने विश्व कप के लिए टीम में वापसी करने का निर्णय लेने में बहुत देरी कर दी।
गिब्सन ने कहा, "व्यक्तिगत रूप से मैं सोचता हूं कि डिविलियर्स से ज्यादा अन्य लोग चाहते थे कि वे टीम में वापस आ जाएं। अगर वे यहां आना चाहते तो यहां होते।"
विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खराब प्रदर्शन के बाद यह खुलासा हुआ था कि डिविलियर्स ने चयन समिति के सामने प्रतियोगिता में खेलने का प्रस्ताव रखा था, जिसे समिति ने खारिज कर दिया। उन्होंने मई 2018 में संन्यास लिया था इसलिए वे टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किए जाने के योग्य नहीं हैं।