लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को हराकर साउथ अफ्रीका ने क्रिकेट इतिहास में एक खास जगह बना ली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) के फाइनल में मिली इस जीत ने उन्हें उस एलीट क्लब में शामिल कर दिया, जहां अब तक सिर्फ तीन टीमें ही पहुंच पाई थीं। यह मैच कई मायनों में यादगार रहा चाहे बात हो रिकॉर्ड की, या ऐतिहासिक उपलब्धियों की। इस जीत के साथ ही उन्होंने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की ICC फाइनल्स में जीत की गारंटी अब टूट गई है। 2010 के बाद पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट के फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, वो भी उस टीम से जिसने 26 साल से कोई बड़ा खिताब नहीं जीता था।
THE WORLD TEST CHAMPIONSTeambaBavuma SouthAfrica pic.twitter.com/9nNV2jEcN
— CRICKETNMORE (cricketnmore) June 14, 2025
दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में 282 रन का टारगेट 5 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया। ये उनका पहला टेस्ट चैंपियनशिप खिताब है और कुल मिलाकर दूसरा बड़ा ICC टाइटल। इससे पहले उन्होंने 1998 में ICC नॉकआउट ट्रॉफी जीती थी।