कप्तान तेम्बा बावुमा (92) और क्विंटन डी कॉक (80) की शानदार पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने यहां द वेंडेरेर्स स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान को 342 रनों का लक्ष्य दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने बावुमा के 102 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 92 और डी कॉक के 86 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के के सहारे 80 रनों के दम पर 50 ओवर में छह विकेट पर 341 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से हैरिस रोफ ने तीन विकेट लिए जबकि शाहीन आफरीदी, मोहम्मद हसनेन और फहीम अशरफ को एक-एक विकेट मिला। देखें स्कोरकार्ड
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरूआत अच्छी रही और डी कॉक तथा एडन मारक्रम ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका मारक्रम के रूप में लगा। मारक्रम ने 34 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाए।