Advertisement

दक्षिण अफ्रीका में फुटबॉल टीम के कप्तान की गोली मारकर हत्या

दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान और गोलकीपर सेंजो मेयिवा की रविवार को अज्ञात

Advertisement
Senzo Meyiwa
Senzo Meyiwa ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

जोहानिसबर्ग, 27 अक्टूबर (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान और गोलकीपर सेंजो मेयिवा की रविवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस हमलवारों की तलास में लगी हुई है ।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

सेंजों रविवार को अपनी महिला मित्र केली कुमालो के वॉसलुरुस स्थित घर में थे जहां अज्ञात शक्स उनके घर में घुसे इसी दौरान एक शक्स ने 27 वर्षिय कप्‍तान पर गोली चला दी । जिसके बाद तुरन्त उन्हें अस्‍पताल ले जाया गया, लेकिन रास्‍ते में ही उनकी मौत हो गई । स्थानीय पुलिस के मुताबिक दो अज्ञात शक्स ने केली के जोहानिसबर्ग स्थित घर में घुसे जिस समय सेंजों भी वहां मौजूद थे और उनसे मोबाइल, पैसे व अन्य कीमती समानों की मांग करने लगें । इसी दौरान एक शक्स ने केली के सर पर बंदूक तान दी तभी महिला मित्र को बचाने के लिए बढ़े सेंजों को एक शक्स ने गोली मार हत्या कर दी ।

Trending

पुलिस ने हमलावरों के बारे में जानकारी देने वाले को 14 हजार डॉलर (लगभग 8 लाख 60 हजार रुपये) का इनाम देने की घोषणा की है। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस वारदात के पीछे लूटपाट का उद्देश्य था या हत्या का ।

वहीं साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने सेंजो की मौत पर कहा कि हमने सिर्फ कप्तान नहीं खोया है, वह हमारा नेशनल हीरो था। प्रतिभावान खिलाड़ी की मौत से हम कभी उबर नहीं पाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement