टीम इंडिया से हारकर भी साउथ अफ्रीका ने बनाए 2 अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड,ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम (Image Source: AFP)
India vs South Africa 1st ODI Records: भारत के खिलाफ रविवार (30 नवंबर) को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में भले ही साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन एडेन मार्करम की टीम ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने विराट कोहली (135), केएल राहुल (60) और रोहित शर्मा (57) की पारियों की दम पर निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए।