Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम घोषित, तीन नए चेहरों को मिला मौका

जोहांसबर्ग, 26 जून (CRICKETNMORE)| क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी, जिसमें तीन नए खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका दिया गया है। इंग्लैंड दौरे पर साउथ अफ्रीकी टीम चार

Advertisement
South Africa name three uncapped players for England's Test tour
South Africa name three uncapped players for England's Test tour ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 26, 2017 • 08:04 PM

जोहांसबर्ग, 26 जून (CRICKETNMORE)| क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी, जिसमें तीन नए खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका दिया गया है। इंग्लैंड दौरे पर साउथ अफ्रीकी टीम चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी, जिसका पहला मैच छह जुलाई से शुरू होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 26, 2017 • 08:04 PM

फॉफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम में तीन नए खिलाड़ियों - हरफनमौला आंदिले फेहलूकाव्यो, विकेटकीपर/बल्लेबाज हेइनो कुहन और मध्यम गति के गेंदबाज ऐडेन मार्करम - को शामिल किया गया है।

Trending

फेहलूकाव्यो और कुहन को वेन पर्नेल और स्टीफेन कुक की जगह शामिल किया गया है, जबकि मार्करम को बल्लेबाजी में अतिरिक्त सहयोगी के तौर पर जगह मिली है।  क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

फेहलूकाव्यो साउथ अफ्रीका के लिए 17 इंटरनेशनल वन डे और सात इंटरनेशनल टी-20 मैच खेल चुके हैं, जबकि कुहन के पास सात इंटरनेशनल टी-20 मैचों का अनुभव है।

सीएसए ने एक बयान जारी कर कहा, "सीएसए अगले महीने शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए आज (सोमवार) साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम में मल्टिप्लाई टाइटंस के सलामी बल्लेबाज हेइनो कुहन और हरफनमौला आंदिले फेहलूकोव्या को पदार्पण का मौका देती है।"

बयान में आगे कहा गया है, "यह दोनों खिलाड़ी वेन पर्नेल और स्टीफेन कुक की जगह लेंगे।"  क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

बयान के अनुसार, " एक अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में मल्टिप्लाई टाइटंस के ही एडेन मार्करम के रूप में एक और खिलाड़ी को पदार्पण का मौका दिया जा रहा है।"

कप्तान डु प्लेसिस इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। आपको बता दें कि डु प्लेसिस पिता बनने वाले हैं औऱ जुलाई के शुरूआत में बच्चा होने की उम्मीद है। इसके चलते उन्होंनें इंग्लैंड  के खिलाफ टी20 सीरीज मे भी हिस्सा नहीं लिया था।   क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

अगर वह पहले मैच से बाहर होते हैं तो साउथ अफ्रीका की टीम की कप्तानी सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर करेंगे। 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement