5 अगस्त, मैनचेस्टर: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मेजबान इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट ने 52 रन और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 58 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका।
साउथ अफ्रीका की तरफ से डुएन ओलिवर और कागिसो रबाडा ने 2-2 विकेट और मॉर्ने मॉर्केल और केशव महाराज ने 1-1 विकेट चटकाया। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। लगातार फ्लॉप हो रहे कीटन जेनिंग्स सिर्फ 17 रन बनाकर ओलिवर का शिकार बने। इसके बाद एलिस्टर कुक ने टॉम वेस्टले ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 57 जोड़े। महाराज ने कुक को 46 रन के निजी स्कोर पर आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। इसके बाद रबाडा ने वेस्टले (29) को आउट किया।