Latest WTC Points Table 2023-25: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंट जॉर्ज ओवल, गकबेहरा में खेला गया था जहां सोमवार, 9 दिसंबर को मेजबान टीम साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को मुकाबले के आखिरी दिन 109 रनों से हराकर मात दी। इसी के साथ अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर बड़ा उलटफेर हुआ है।
1 दिन में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत
साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हराकर ऑस्ट्रेलिया की WTC पॉइंट्स टेबल पर बादशाहत महज़ 1 दिन में खत्म कर दी है। जी हां, एडिलेड में टीम इंडिया को 10 विकेट से मात देकर ऑस्ट्रेलिया बीते रविवार, 8 दिसंबर को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंची थी, लेकिन अब महज़ एक दिन बाद ही साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 109 रनों से रौंदते हुए पहला स्थान अपने नाम कर लिया है।