SA vs ZIM 2nd Test Day 2 Highlights: बुलावायो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन वियान मुल्डर के ऐतिहासिक तिहरे शतक और डेब्यूटेंट प्रेनेलन सब्रेन की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर साउथ अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे पर पूरी तरह से दबदबा बना लिया। मुल्डर ने 367* रन बनाकर लंच पर पारी घोषित की, वहीं सब्रेन ने 4 विकेट लेकर ज़िम्बाब्वे को 170 रन पर समेट दिया। फॉलोऑन खेलने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम ने स्टंप्स तक 51/1 रन बनाए और अब भी 405 रन पीछे है।
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में सोमवार को साउथ अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कई रिकॉर्ड टूटे। वियान मुल्डर ने 367* रन की ऐतिहासिक पारी खेली और साउथ अफ्रीका ने लंच के वक्त 626/5 पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर से केवल 34 रन दूर रह गए। इसके साथ ही उन्होंने हाशिम अमला का 311 रनों का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट में सबसे बड़ा साउथ अफ्रीकी स्कोर अपने नाम किया।
मुल्डर ने सुबह 264 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। शुरुआत में वह थोड़ा संघर्ष करते दिखे लेकिन बाद में उन्होंने बेहतरीन स्ट्रोक्स खेले और तिहरा शतक केवल 297 गेंदों में पूरा किया। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले साउथ अफ्रीका के केवल दूसरे बल्लेबाज बने। डेविड बेडिंघम (82), लुआन-ड्र प्रिटोरियस(78) और काइल वेरेन (42*) ने भी अहम योगदान दिया।