सेंचुरियन, 26 जनवरी | इंग्लैंड के खिलाफ सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में हुए चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका ने 280 रनों से जीत हासिल कर ली, हालांकि इंग्लैंड 2-1 से चार मैचों की श्रृंखला पर कब्जा करने में सफल रहा। सेंचुरियन टेस्ट की चौथी पारी में 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 101 रनों पर ढेर हो गई। पहली पारी में सात विकेट चटकाने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कागिसो रबाडा ने दूसरी पारी में भी छह विकेट हासिल किए और तीन विकेट पर 52 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम की पारी को आखिरी दिन सिर्फ 13.4 ओवरों में ढेर कर दिया।
दूसरी पारी में इंग्लैंड के छह बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। रबाडा को मैन ऑफ द मैच और इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में पदार्पण मैच खेल रहे स्टीफेन कुक (115), दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला (109) और क्विंटन डी कॉक (नाबाद 129) की शतकीय पारियों की बदौलत 475 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में 342 रन बना सका।
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में कप्तान एलिस्टर कुक (76), जोए रूट (76) और मोइन अली (61) ने अहम पारियां खेलीं। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने अमला (96) और तेंबा बावूमा (नाबाद 78) की बदौलत पांच विकेट पर 248 रन के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड को चौथी पारी में 382 रनों का कठिन लक्ष्य दिया।