Advertisement

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम की घोषणा,13 मैच में 40 विकेट चटकाने वाले गेराल्ड कोएत्जी को मिला मौका

Australia vs South Africa Test Series:क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में 22 साल के तेज गेंदबाज

Advertisement
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम की घोषणा,13 मैच में 40 विकेट चटकाने वाले
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम की घोषणा,13 मैच में 40 विकेट चटकाने वाले (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 14, 2022 • 02:45 PM

Australia vs South Africa Test Series:क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में 22 साल के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी (Gerald Coetzee) को मौका मिला है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। कोएत्ज़ी ने अब तक खेले गए 13 फर्स्ट क्लास मैचों में 28.82 की औसत से 40 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 47 रन देकर 4 विकेट रहा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 14, 2022 • 02:45 PM

इसके अलावा थ्यूनिस डी ब्रुइन की वापसी हुई है, जो आखिरी बार साउथ अफ्रीका के लिए साल 2019 में खेले थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा रस्सी वैन डेर डूसन की वापसी हुई है, जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। चोट के चलते वह टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हुए।

Trending

कीगन पीटरसन चोटिल होने के कारण इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। 

साउथ फ्रीका की टीम 1 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी और टेस्ट सीरीज से पहले तैयारियों के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ 9 से 12 दिसंबर तक ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में चार दिवसीय वॉर्मअप मैच खेलेगी। 

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 17 दिसंबर से ब्रिस्बेन में, दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में और तीदसा टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके बाद 12 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरूआत होगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

डीन एल्गर, तेम्बा बावुमा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, थ्यूनिस डी ब्रुइन, सेरेल एरवी, साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्टजे, कागिसो रबाडा, ग्लेंटन स्टुअरमैन, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरिन, खाया ज़ोंडो
 

Advertisement

Advertisement