तीसरे वनडे मैच में भारतीय झंडे के साथ साउथ अफ्रीकी मैनेजमेंट से हुई बड़ी गलती
7 फऱवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच तीसरा वनडे मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। यह खबर लिखे जाने तक भारत की टीम 3 विकेट पर 170 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर विराट कोहली
7 फऱवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच तीसरा वनडे मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। यह खबर लिखे जाने तक भारत की टीम 3 विकेट पर 170 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर
विराट कोहली 73 रन बनाकर खेल रहे हैं। कयास लग रहे है कि कोहली एक बार फिर शतक जमाकर अपने वनडे करियर का 34वां शतक पूरा कर लेगें।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आपको बता दें कि धवन 76 रन बनाकर आउट हुए हैं तो वहीं रोहित शर्मा ने एक बार फिर हर किसी को निराश किया। रहाणे बेहद ही खराब शॉट खेलकर आउट हुए।
इन सबसे पहले केपटाउन में आज कुछ ऐसा हुआ जिससे हर एक भारतीय निराश हो गए। हुआ ये कि स्टेडियम में भारतीय झंडे को साउथ अफ्रीकी मैनेजमेंट ने गलती से उलटा लटका दिया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
बाद में जब इसपर सभी का ध्यान गया तो झंडे को सीधा किया गया। गौरतलब है कि ऐसी ही गलती भारत और साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर इसी मैदान पर स्टेडियम मैनेजमेंट के द्वारा हुई थी।
It happened on the eve of the first test match at Newlands. And now yet again it happened on the eve of the third ODI between #INDvSA at the same venue. Hope the tricolour is hoisted correctly before the match gets underway. @BCCI @OfficialCSA pic.twitter.com/sFSBoWQOV1
— Debasis Sen (@debasissen) February 7, 2018