Advertisement
Advertisement
Advertisement

चौथे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दी शर्मनाक हार, दर्ज करी 492 रन से रिकॉर्डतोड़ जीत

जोहान्सबर्ग, 3 अप्रैल | साउथ अफ्रीका ने वांडर्स स्टेडियम में खेले गए सीरीज के चौथे एवं आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को आस्ट्रेलिया को 492 रनों से हरा दिया। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat April 03, 2018 • 15:26 PM
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया ()
Advertisement

जोहान्सबर्ग, 3 अप्रैल | साउथ अफ्रीका ने वांडर्स स्टेडियम में खेले गए सीरीज के चौथे एवं आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को आस्ट्रेलिया को 492 रनों से हरा दिया। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। स्कोरकार्ड

साउथ अफ्रीका ने चौथी पारी में आस्ट्रेलिया को 612 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। मेहमान टीम सिर्फ 119 रन ही बना सकी और मैच हार गई। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

यह साउथ अफ्रीका की रनों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है तो वहीं आस्ट्रेलिया की रनों के लिहाज से अभी तक की सबसे बड़ी हार है। 

वार्नोन फिलेंडर ने मैच की दूसरी पारी में 21 रन देकर छह विकेट लिए। यह उनका खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। फिलेंडर ने इस मैच में टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह सातवें दक्षिण अफ्रीकी हैं।

आस्ट्रेलिया के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू सके। जोए बर्न्‍स ने 42 रन तो वहीं पीटर हैंड्सकॉम्ब में 24 रन बनाए। 

आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 88 रनों के साथ की थी, लेकिन आखिरी दिन मेहमान टीम सिर्फ 16.4 ओवर की खेल सकी।  फिलेंडर के अलावा मोर्ने मोर्केल ने दो विकेट लिए। केशव महाराज को एक सफलता मिली।

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 488 रन बनाए थे। वहीं आस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 221 रन ही बना सकी थी। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 344 रनों पर घोषित कर दी आस्ट्रेलिया को विशाल लक्ष्य दिया था। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement