1st T20I: साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मैच में भारत को हराया, जेमिमा और हरमनप्रीत की पारी गई बेकार
साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (5 जुलाई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 12 रन से हरा दिया है। साउथ अफ्रीका की इस दौरे पर यह पहली जीत
साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (5 जुलाई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 12 रन से हरा दिया है। साउथ अफ्रीका की इस दौरे पर यह पहली जीत है औऱ टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही। स्मृति मंधाना ने शेफाली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। मंधाना ने 30 गेंदों में 46 रन (6 चौके और 2 छ्क्के) बनाए। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने 90 रन जोड़े, लेकिन टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सकीं।
Trending
रोड्रिग्स ने 30 गेंदों में नाबाद 53 रन ( 7 चौके और 1 छक्का) और हरमनप्रीत ने 29 गेदों में 35 रन ( 5 चौके ) रन की पारी खेली। इसके बावजूद भारतीय टीम 4 विकेट गवाकर 177 रन ही बना सकी।
नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्रायोन, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
#TeamIndia put up a good fight but it was South Africa Women who won the first #INDvSA T20I in Chennai.
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 5, 2024
We will look to bounce back in the Second T20I of the series.
Scorecard https://t.co/CCAaD4zthw@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/eGyLIlwMiO
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। जिसमें तज़मीन ब्रिट्स ने 56 गेंदों में 81 रन (10 चौके और 3 छक्के) और मैरिज़ान कप्प ने 33 गेंदों में 57 रन (8 चौके और 1 छक्का) की तूफानी पारी खेली। वहीं कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 22 गेंदों में 33 रन बनाए।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
भारत के लिए राधा यादव और पूजा वस्त्राकर ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले।