साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को दो दिन के अंदर हराकर रच दिया टेस्ट क्रिकेट का कमाल का रिकॉर्ड
28 दिसंबर, पोर्ट एलिजाबेथ (CRICKETNMORE)। पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए ऐतिहासिक 4 चार दिवसीय टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को एक पारी और 120 रन से पराजीत कर दिया। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 9
28 दिसंबर, पोर्ट एलिजाबेथ (CRICKETNMORE)। पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए ऐतिहासिक 4 चार दिवसीय टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को एक पारी और 120 रन से पराजीत कर दिया। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 9 विकेट पर 309 रन बनाए थे जिसमें सर्वोच्च स्कोर युवा बल्लेबाज एडन मार्कराम ने 125 रन बनाए। वहीं जिम्बाब्वे की पहली पारी में 68 और दूसरी पारी में केवल 21 रन ही बना सकी। स्कोरकार्ड
हार्दिक पांड्या की भाभी है कमाल की खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
इसके अलावा इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड भी बना जो क्रिकेट के इतिहास में लगभग 50 साल के बाद हुआ। आपको बता दें कि यह टेस्ट मैच पिछले 50 साल के बाद ऐसा टेस्ट मैच रहा जो काफी कम देर चला। इस टेस्ट मैच का नतीजा केवल 907 गेंदों के अंदर निकल गया।
हार्दिक पांड्या की भाभी है कमाल की खूबसूरत, जरूर देखें
ये वो टेस्ट मैच रहे हैं जो 2 दिनों के अंदर ही खत्म हो गया है।
Port Elizabeth Test completed in 907 balls:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) December 27, 2017
- Second-shortest in last 50 years
- Second-shortest ever in South Africa
Only the 5th Test to end within 2 days in last 50 years. #SavZim