South Africa vs Sri Lanka: श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट मैच के तीसरे दिन कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की हो। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) ने क्रिकेट के मैदान पर वो कर दिया जिसे देखकर फैंस काफी हैरान हैं।
साउथ अफ्रीका की पारी के 91वें ओवर के दौरान दशुन शनका की गेंद पर टेम्बा बवुमा ने शॉट खेलने की कोशिश की। दशुन शनका ने गेंद फेंकने के बाद अपील की। गेंद बल्ले से काफी दूर थी लेकिन अंपायर कोई भी फैसला देते इससे पहले टेम्बा बवुमा क्रीज छोड़कर मैदान से चले गए।
टेम्बा बवुमा को शायद ऐसा लगा हो कि बल्ले का बाहरी किनारा गेंद को लगा हो लेकिन रिप्ले देखने के बाद भी साफ पता चल रहा था कि गेंद बल्ले से काफी दूर है। टेम्बा बवुमा अच्छाई दिखाने के चक्कर में अब ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर टेम्बा बवुमा जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
#SAvSL pic.twitter.com/AVZ0qwQWAi
— Simran (@CowCorner9) December 28, 2020