Pakistan vs South Africa 1st T20 Highlights: रावलपिंडी में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 55 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने रीजा हेंड्रिक्स के अर्धशतक और जॉर्ज लिंडे की अहम पारी की बदौलत 194 रन मजूबत का लक्ष्य रखा था। जवाब में पाकिस्तान कॉर्बिन बॉश की जबरदस्त गेंदबाजी के चलते 139 रन पर ही ढेर हो गई।
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (28 अक्टूबर) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत मजबूत रही। क्विंटन डिकॉक और रीज़ा हेंड्रिक्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। डिकॉक 23 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन हेंड्रिक्स ने शानदार लय बरकरार रखी और 40 गेंदों में 60 रन ठोके। उनकी इस पारी में 5 चौके और 1 छक्के शामिल रहा। हेंड्रिक्स ने टोनी डी ज़ॉर्जी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए भी 49 रन की तेज़ साझेदारी निभाई।