साउथ अफ्रीका ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐला कर दिया है। टीम में युवा ट्रिस्टन स्टब्स और डेवाल्ड ब्रेविस को मौका नहीं मिला है। जबकि इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शामिल किया गया था। इसके अलावा वैन पार्नेल भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
सिलेक्टर्स ने 2 मैच खेलने वाले गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी पर भरोसा जताया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी वनडे मार्च 2021 में खेला था। अब तक खेले गए दो मैच में कोएट्जी ने 5 विकेट लिए हैं।
हालांकि वर्ल्ड कप टीम की घोषणा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के इस फॉर्मेट से संन्यास को लेकर भी खबर आई। 30 साल के डी कॉक वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। वह 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
South Africa have announced their 15-member squad for the ICC Men's Cricket World Cup 2023. pic.twitter.com/oWUkUnXmPr
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 5, 2023