Advertisement

टिम साउदी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर

ऑकलैंड, 10 जनवरी | न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी बाएं पैर की तकलीफ के कारण पाकिस्तान के साथ होने वाली तीन मैचों टी-20 सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। क्रिकेट न्यूजीलैंड ने रविवार को इसकी पुष्टि की। साउदी को

Advertisement
टिम साउदी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर
टिम साउदी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2016 • 04:35 PM

ऑकलैंड, 10 जनवरी | न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी बाएं पैर की तकलीफ के कारण पाकिस्तान के साथ होने वाली तीन मैचों टी-20 सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। क्रिकेट न्यूजीलैंड ने रविवार को इसकी पुष्टि की। साउदी को श्रीलंका के साथ हुए तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान चोट लगी थी। ऐसी उम्मीद थी कि वह पाकिस्तान के साथ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे लेकिन रविवार को हुए सीटी स्कैन ने टीम प्रबंधन को निराश कर दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2016 • 04:35 PM

सीटी स्कैन से पता चला कि जितना समझा गया था, साउद की चोट उससे कहीं अधिक गम्भीर थी। कीवी टीम ने साउदी के मैदान में लौटने की तारीख तय नहीं की है। टीम प्रबंधन अब साउदी को आस्ट्रेलिया के साथ होने वाली एकदिवसीय सीरीज से पहले फिट होने की उम्मीद कर रहा है। यह सीरीज तीन फरवरी से शुरू हो रही है। पाकिस्तान के साथ होने वाली टी-20 सीरीज का पहला मैच आकलैंड में 15 जनवरी को होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय सीरीज होगी।

Trending

एजेंंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement