आईपीएल(IPL) 2008 का मशहूर ‘थप्पड़ विवाद’ भले ही सालों पहले हुआ हो, लेकिन उसका असर आज भी झलकता है। श्रीसंत ने हाल ही में बताया कि उनकी बेटी ने हरभजन सिंह को देखकर बात करने से इनकार कर दिया था। वहीं, हाल ही में भज्जी ने भी माना था कि वो घटना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा पछतावा है और वो चाहते हैं कि यह चैप्टर हमेशा के लिए मिट जाए।
साल 2008 के IPL में हुआ थप्पड़ विवाद क्रिकेट इतिहास की सबसे विवादित घटनाओं में से एक था। उस मैच के बाद हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज़ उस वक्त खूब वायरल हुए थे। हालांकि वक्त के साथ दोनों खिलाड़ी आगे बढ़ गए, लेकिन इस घटना की गूंज उनके परिवार तक सुनाई देती रही।
पूर्व तेज गेंदबाज़ श्रीसंत ने हाल ही में पदमजीत सेहरावत के यूट्यूब चैनल पर एक इमोशनल किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया, "जब मैंने बेटी से कहा कि ये भज्जी पा हैं, जिन्होंने मेरे साथ खेला है, तो उसने तुरंत मना कर दिया और कहा, ‘नहीं, मैं हाय नहीं बोलूंगी।’ मैं हैरान रह गया। शायद स्कूल में किसी ने इस बारे में बात की होगी या कहीं से उसने सुना होगा। हमने समझाया भी, लेकिन उसने साफ कहा कि वो उनसे बात नहीं करेगी।"