IPL 2022 का पांचवां मुकाबला मंगलवार (29 मार्च) की शाम Sunrisers Hyderbad और Rajasthan Royals के बीच खेला जाना है। जिसके लिए दोनों ही टीमों ने अपनी कमर कस ली है। इसी बीच सनराइजर्स की टीम ने अपने स्टार गेंदबाज़ Bhuvneshwar Kumar का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। जिसमें भुवी अपनी गेंदबाज़ी का जलवा दिखाते नज़र आ रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच से ठीक पहले मगंलवार की सुबह भुवनेश्वर कुमार की प्रैक्टिस का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भुवनेश्वर नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान शानदार यॉर्कर डिलिवर कर रहे हैं। भुवी ने प्रैक्टिस के दौरान विकेटों के सामने जूता भी रखा हुआ है, जिस पर वह अपनी घातक यॉर्कर से प्रहार करते नज़र आ रहे हैं।
बता दें कि भारतीय टीम का ये अनुभवी गेंदबाज़ आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के पेस अटैक को लीड करने वाला है, ऐसे में उन पर ये जिम्मेदारी होगी कि वह टीम के युवा गेंदबाज़ों का सर्वश्रेष्ठ निकलवाने में मदद करें। गौरतलब है कि भुवनेश्वर की फॉर्म एसआरएच के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है क्योंकि वह इस टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ हैं और अब नेट्स में उनकी प्रैक्टिस और बॉलिंग की लय देखकर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि ये गेंदबाज़ इस साल आईपीएल में अपनी स्विंग और यॉर्कर के दम पर विपक्षी बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर टूटने वाला है।
If he doesn't knock your stumps over, he'll trap you in front of them. @BhuviOfficial #SRHvRR #OrangeArmy #ReadyToRise #TATAIPL pic.twitter.com/TpBILBkaRx
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 29, 2022