सनराइजर्स हैदराबाद के 30 लाख वाले युवा बल्लेबाज रविचंद्रन स्मरण ने रणजी ट्रॉफी में गजब का प्रदर्शन दिखाया है। करियर में रफ्तार पकड़ते हुए उन्होंने तीन मैचों में दूसरा दोहरा शतक ठोक दिया। चंडीगढ़ के खिलाफ खले जा रहे मुकाबले में नाबाद 227 रन बनाकर स्मरण ने कर्नाटक को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। उनके इस लगातार धमाके ने उन्होंने अपनी आईपीएल टीम SRH के लिए भी बड़ा संकेत दे दिया है कि मौका मिलते ही ये खिलाड़ी कमाल कर सकता है।
सनराइजर्स हैदराबाद और कर्नाटक के 22 साल के युवा बल्लेबाज रविचंद्रन स्मरण इस समय रणजी ट्रॉफी 2025/26 सीजन में छाए हुए हैं। कर्नाटक के लिए खेलते हुए उन्होंने तीन मैचों में दूसरा दोहरा शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। चंडीगढ़ के खिलाफ हब्लि में खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी में स्मरण ने दूसरे दिन सोमवार(17 नवंबर) को नाबाद 227 रन जड़ दिए।
362 गेंदों की उनकी इस पारी में 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे, जिसने कर्नाटक को दो दिन में ही 547/8 पर पारी घोषित करने की मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। स्मरण ने इससे पहले केरल के खिलाफ मुकाबले में भी नाबाद 220 रन बनाए थे, जो उनकी लगातार फॉर्म का सबूत है।