Cricket Image for Srh Player Shreevats Goswami Reaction After Ipl 2021 Suspended (Image Source: Google)
IPL 2021 Suspended: आईपीएल सीजन 14 को स्थगित किए जाने से जहां माहौल गमगीन है वहीं SRH का एक खिलाड़ी आईपीएल के स्थगित किए जाने से फूला नहीं समा रहा है। हैदराबाद की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी (Shreevats Goswami) ने आईपीएल के स्थगित हो जाने के बाद खुशी जाहिर की है।
मशहूर यूट्यूबर सतीश रे (Satish Ray) ने आईपीएल से जुड़ा एक पोस्ट इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। श्रीवत्स गोस्वामी ने जिसपर हंसने वाली इमोजी पोस्ट की थी। सतीश रे श्रीवत्स गोस्वामी के कमेंट पर लिखा, 'SRH वाले तो खुश होंगे ही।' जिसपर रिप्लाई देते हुए गोस्वामी ने लिखा, 'इससे अच्छा नहीं हो सकता हमारे लिए।'
