SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले को राजस्थान की टीम ने बड़े ही आसानी से 61 रनों से जीत लिया। इस मैच में राजस्थान की जीत से ज्यादा चर्चा SRH की मालकिन काव्या मारन ने बटोरीं। काव्या मारन की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है और मैच के दौरान वैसा देखने को भी मिला। जैसे ही रोमारियो शेफर्ड ने मैच के सातवें ओवर में RR के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आउट किया तब काव्या का रिएक्शन देखने लायक था।
हैदराबाद की मालकिन कुर्सी से उठीं और मुस्कुराते हुए ताली बजाते हुए नजर आईं। फैंस मैच की शुरुआत से पहले ही केन विलियमसन और उनकी टीम से ज्यादा काव्या को देखने के लिए बेताब थे और जैसे ही काव्या की झलक स्क्रीन पर दिखाई दी वैसे ही उनके रिएक्शन की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
The biggest reason for many to watch today's match! #KaviyaMaran
— Nirmal K(@nirmal_indian) March 29, 2022
.#SRHvsRR #IPL2022 pic.twitter.com/eW28n1p5Jv
आउट होने से पहले जोस बटलर राजस्थान के लिए जमकर रन बरसा रहे थे और हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर कुटाई भी कर रहे थे। लेकिन तभी उमरान मलिक ने उनका विकेट ले लिया और राजस्थान के स्कोरिंग रेट पर कुछ हद तक अंकुश लगा दिया।
SRH Fans Assemble!#SRHvsRR #KaviyaMaran pic.twitter.com/tGYdS0eu2R
— Ankit (@ixooyo) March 29, 2022