Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मुझे लगता है कि इस साल आईपीएल पूरा होना बहुत मुश्किल', हैदराबाद के खिलाड़ी ने कही दिल की बात

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाकी बचे मुकाबलों को यूएई या इंग्लैंड में कराने पर विचार कर रहा है। ऐसे में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को लगता है कि शेष 31 मैचों को...

Advertisement
Cricket Image for 'मुझे लगता है कि इस साल आईपीएल पूरा होना बहुत मुश्किल', हैदराबाद के खिलाड़ी ने कही
Cricket Image for 'मुझे लगता है कि इस साल आईपीएल पूरा होना बहुत मुश्किल', हैदराबाद के खिलाड़ी ने कही (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 23, 2021 • 10:55 AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाकी बचे मुकाबलों को यूएई या इंग्लैंड में कराने पर विचार कर रहा है। ऐसे में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को लगता है कि शेष 31 मैचों को खत्म करना इस साल काफी मुश्किल होगा क्योंकि व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम के चलते कोई विंडो नहीं है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 23, 2021 • 10:55 AM

आईपीएल का 14वां सीजन कोरोनावायरस के चलते सस्पेंड किया जा चुका है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी पुष्टि कर दी है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए आईपीएल खेलना मुश्किल होगा। ऐसे में आगे की राह काफी मुश्किल नजर आ रही है।

Trending

साहा ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान कहा, “अधिकांश विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज से हैं। इसलिए मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि इस साल लीग को पूरा कराना बहुत मुश्किल होगा। विदेशी खिलाड़ियों के बिना, आईपीएल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का एक उन्नत संस्करण ही हो सकता है।

आपको बता दें कि बीसीसीआई अधिकारियों की 29 मई को एक विशेष आम बैठक (एसजीएम) होने वाली है, जिसमें पूरी संभावना है कि आईपीएल का आयोजन स्थल तय किया जा सकता है। फिलहाल बीसीसीआई अधिकारी यूएई में आईपीएल की मेजबानी को लेकर विचार कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement