Sri Lanka vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वीली वनडे और टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए श्रीलंका ने टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान चरिथ असालंका के हाथों में हैं, वहीं पूर्व कप्तान दसुन शनाका को मौका नहीं मिला है। इसके अलावा दुष्मंथा चमीरा भी इस सीरीज के लिए अनफिट थे।
बाएं हाथ के बल्लेबाज कुसल परेरा की वनडे टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के लिए 50 ओवर का मैच खेला था। परेरा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के लिए मैच जीतने वाली पारी में नाबाद 55 रन बनाए। वनडे टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज भी शामिल हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू किया था, लेकिन उसके बाद से नहीं खेले हैं।
हालांकि टी-20 टीम वही है जिसने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी।