श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज की शुरुआत 13 अक्टूबर से होने जा रही है। इस सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार (9 अक्टूबर) को 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) की वापसी हुई है। वहीं पूर्व कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
चरित असलंका टीम की कप्तानी करेंगे। टीम में लंबे समय बाद वापसी कर रहे राजपक्षे ने अपना आखिरी मैच टी20 मैच जनवरी 2023 में भारत के खिलाफ खेला था। पूर्व कप्तान दासुन शनाका को श्रीलंका टीम से बाहर कर दिया गया है। शनाका ने अपनी पिछली तीन T20I पारियों में शून्य पर आउट हो गए थे जिस कारण उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। इस तेज गेंदबाज ने जुलाई में भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। तीन मैचों की उस सीरीज के पहले मैच के बाद, वो हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हो गए थे। वेस्टइंडीज ने कुछ दिन पहले श्रीलंका के दौरे पर खेली जानें वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी थी।