साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे औऱ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए श्रीलंका ने 22 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल की वापसी हुई है। चांदीमल ने इस साल मार्च में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके अलावा कुसल परेरा की वापसी हुई है।
टीम की कमान दसुन शनाका के हाथों में हैं, वहीं धनंजय डी सिल्वा पर उप-कप्तानी की जिम्मेदारी है। लाहिरु मदुशंका, महेश थिक्शाना और पुलिना थरंगा के रूप में टीम में तीन नए चेहरे हैं। शनाका की कप्तानी में श्रीलंका ने पिछले महीने भारत को टी-20 सीरीज में मात दी थी।
श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। दूसरा वनडे 4 और आखिरी 7 सितंबर को होगा। इसके बाद 10 सितंबर को पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। 12 सितंबर को दूसरा टी-20 और 14 सितंबर को आखिरी मुकाबला होगा।
කරන්දෙණිය ඉස්කෝලේ ග්රවුන්ඩ් එක හදන තැන....
— Supun Tharaka (@Supun_Tharaka_1) July 10, 2021
මේජර් දිනේෂ් චන්දිමාල් #SL #ST_18 pic.twitter.com/55nDm3chsS