Sri Lanka Announce Test Squad For New Zealand Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने सोमवार (16 सितंबर) को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाज ओशादा फर्नांडो (Oshada Fernando) की वापसी हुई है, जिन्होंने अपना पिछला टेस्ट मार्च 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
फर्नांडो ने इस साल की शुरूआत में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ हुए मुकाबले में श्रीलंका ए के लिए खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी और 122 और 80 रन की पारी खेली थी। 33 साल के फर्नांडो ने निशान मदुष्का की जगह ली है, जो हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई तीन टेस्ट मैच की सीरीज का हिस्सा थे।
कसुन राजिथा और निसाला थरका अन्य दो खिलाड़ी हैं, जो चोटिल होने के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं। यह दोनों श्रीलंकाई टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए थे।