Advertisement
Advertisement
Advertisement

SL vs NZ: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम की घोषणा, डेढ़ साल बाद इस बल्लेबाज की हुई वापसी, इनकी हुई छुट्टी

Sri Lanka Announce Test Squad For New Zealand Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने सोमवार (16 सितंबर) को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में दाएं हाथ के

Advertisement
SL vs NZ: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम की घोषणा, डेढ़ साल बाद इस बल्लेबाज की हुई वापस
SL vs NZ: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम की घोषणा, डेढ़ साल बाद इस बल्लेबाज की हुई वापस (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 16, 2024 • 01:20 PM

Sri Lanka Announce Test Squad For New Zealand Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने सोमवार (16 सितंबर) को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाज ओशादा फर्नांडो (Oshada Fernando) की वापसी हुई है, जिन्होंने अपना पिछला टेस्ट मार्च 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 16, 2024 • 01:20 PM

फर्नांडो ने इस साल की शुरूआत में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ हुए मुकाबले में श्रीलंका ए के लिए खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी और 122 और 80 रन की पारी खेली थी। 33 साल के फर्नांडो ने निशान मदुष्का की जगह ली है, जो हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई तीन टेस्ट मैच की सीरीज का हिस्सा थे। 

Trending

कसुन राजिथा और निसाला थरका अन्य दो खिलाड़ी हैं, जो चोटिल होने के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं। यह दोनों श्रीलंकाई टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए थे। 

धनंजय डी सिल्वा टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, इसके अलावा टीम में अनुभवी दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल है। इसके अलावा युवा खिलाड़ी पथुम निसांका औऱ कामिंदु मेंडिस भी टीम मे हैं, जिन्होंने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाया था। 

कुसल मेंडिस ने अपनी जगह बरकरार रखी है, उन्होंने श्रीलंका दौरे पर क्रमश: 39, 14, 24, 0, 12 और 3 रन की पारी खेली थी। 

भले ही श्रीलंका को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार मिली थी। हालांकि ओवल में खेले गए आखिरी मैच में मिली शानदार जीत के चलते न्यूजीलैंड सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम का मनोबल मजबूत होगा। बता दें कि श्रीलंका फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टॉप 5 में शामिल है। उसका पॉइंट्स प्रतिशत 42.86 है और 50 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर हैं।

श्रीलंका औऱ न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत 18 सितंबर से होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 26 सितंबर से खेला जाएगा औऱ दोनों मुकाबले गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही आयोजित होंगे। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, ओशादा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वेंडरसे, मिलन रत्नायके।

Advertisement

Advertisement