श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 से पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ज़िम्बाब्वे के आगामी टी-20 दौरे के लिए 17 खिलाड़ियों वाली टीम की घोषणा की गई है। चरिथ असलांका टीम की कप्तानी जारी रखेंगे जबकि स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा श्रीलंका के टी-20 ग्रुप से बाहर हैं।
हसरंगा ने ने आखिरी बार इस साल जनवरी में न्यूज़ीलैंड दौरे के दौरान इस प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था। इस टीम में असलंका की कप्तानी में कुसल मेंडिस, मथीशा पथिराना, दासुन शनाका, महीश थीक्षणा जैसे टी-20 खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे। इस टीम में विशेन हलम्बगे और दुशान हेमंथा को भी पहली बार टी-20 टीम में शामिल किया है। वहीं, सीनियर तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा डेढ़ साल बाद श्रीलंकाई टीम में वापसी करेंगे।
श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज एशिया कप 2025 से ठीक पहले 3 सितंबर से 7 सितंबर के बीच खेली जाएगी। सीरीज के सभी तीन मैच हरारे के प्रतिष्ठित हरारे स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित किए जाएंगे। श्रीलंकाई टीम इस सीरीज को एशिया कप की ड्रेस रिहर्सल के रूप में देखेगी और वो चाहेंगे कि एशिया कप से पहले अपनी सभी कमजोरियों को दूर कर सकें।