NZ vs SL 1st ODI: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में धूल चटाने के बाद वनडे सीरीज का आगाज़ भी कुछ उसी अंदाज में किया है। ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को चारों खाने चित्त करते हुए 198 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। इस मैच के बाद श्रीलंकाई टीम को अभी भी इस दौरे पर अपनी पहली जीत का इंतजार है।
इस मैच में वैसे तो कई मज़ेदार पल भी देखने को मिले लेकिन एक ऐसी घटना भी देखने को मिली जिसने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को हिलाकर रख दिया है। दरअसल, इस मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज को सिर्फ इसलिए आउट नहीं दिया गया क्योंकि जिंग बेल्स की बैटरी खत्म हो गई थी। ये घटना श्रीलंकाई पारी के 18वें ओवर में देखने को मिली।
ये ओवर न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबज ब्लेयर टिकनर कर रहे थे और ओवर की चौथी गेंद पर चमिका करुणारत्ने ने दो रन लेने के लिए शॉट खेला लेकिन फील्डर की मुस्तैदी के कारण उन्हें दूसरे रन को मना करना पड़ा और जब तक वो वापस क्रीज में वापस आते तब तक टिकनर ने गेंद से गिल्लियां उड़ा दी थी। हालांकि, अंपायर ने इस रनआउट के फैसले को थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया और इसके बाद असली कहानी शुरू हुई।