श्रीलंका ने बांग्लादेश को रौंदकर टी20 सीरीज पर किया 2-0 से कब्जा, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो
18 फरवरी, (CRICKETNMORE)। कुशल मेंडिस के धमाकेदार अर्धशतक औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 में 75 रन से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। श्रीलंका के 210 रनों के जवाब में
18 फरवरी, (CRICKETNMORE)। कुशल मेंडिस के धमाकेदार अर्धशतक औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 में 75 रन से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। श्रीलंका के 210 रनों के जवाब में बांग्लादेश की टीम 18.4 ओवरों में सिर्फ 135 रनों पर ही ढेर हो गई।
टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS
Trending
बांग्लादेश के लिए कप्तान महमूदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 41 रन की खेली। उनके अलावा तमीम इकबाल ने 29 रन और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 20 रन बनाए।श्रीलंका के लिए शेहान मदुशका और दानुष्का गुनाथिलका ने दो-दो विकेट हासिल किए।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। श्रीलंका के लिए मेंडिस ने 42 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली।
बांग्लादेश के लिए अबू जायेद, मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन और सौम्य सरकार ने एक-एक विकेट हासिल किया।