Sri Lanka beat Bangladesh by 75 runs to clinch t20 series by 2-0 ()
18 फरवरी, (CRICKETNMORE)। कुशल मेंडिस के धमाकेदार अर्धशतक औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 में 75 रन से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। श्रीलंका के 210 रनों के जवाब में बांग्लादेश की टीम 18.4 ओवरों में सिर्फ 135 रनों पर ही ढेर हो गई।
टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS
बांग्लादेश के लिए कप्तान महमूदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 41 रन की खेली। उनके अलावा तमीम इकबाल ने 29 रन और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 20 रन बनाए।श्रीलंका के लिए शेहान मदुशका और दानुष्का गुनाथिलका ने दो-दो विकेट हासिल किए।