Advertisement

श्रीलंका ने एकमात्र T20I में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

कोलंबो, 14 अगस्त (CRICKETNMORE)| धनंजय डी सिल्वा की ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने मंगलवार को कम स्कोर वाले रोमांचक टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए

Advertisement
Sri Lanka vs South Africa T20I
Sri Lanka vs South Africa T20I (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 14, 2018 • 11:45 PM

कोलंबो, 14 अगस्त (CRICKETNMORE)| धनंजय डी सिल्वा की ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने मंगलवार को कम स्कोर वाले रोमांचक टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस एक मात्र टी-20 मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहा। मैच में कुल 197 रन बने और 17 विकेट गिरे। देखें पूरा स्कोरकार्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 14, 2018 • 11:45 PM

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका को 16.4 ओवरों में 98 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इस लक्ष्य को पाना हालांकि मेजबान टीम के लिए आसान नहीं रहा। लक्ष्य तक पहुंचने में श्रीलंका ने पूरे 16 ओवर लिए और सात विकेट खोए। 

Trending

श्रीलंका की इस जीत के हीरो रहे धनंजय डी सिल्वा, जिन्होंने बल्लेबाजी में 31 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी ने 2 विकेट भी हासिल किए। श्रीलंका की शुरूआत से ही विकेट गिरते रहे लेकिन दिनेश चांदीमल ने एक छोर संभाले रखा और 33 गेंदों में तीन चौके तथा एक छक्के की मदद से नाबाद 36 रन की पारी खेल टीम को जीत दिला ले गए। उनके साथ इसुरु उदाना पांच रनों पर नाबाद लौटे। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

धनंजय औऱ चांदीमल ने मिलकर  तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी तब आई जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने छह के कुल स्कोर पर कुशल परेरा (3) और कुशल मेंडिस (1) के विकेट खो दिए। 

धनंजय को 59 के कुल स्कोर पर जूनियर डाला ने आउट किया। यहां से साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर मेजबान टीम को परेशानी में डाल दिया, लेकिन कप्तान चंडीमल अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे। चंडीमल और धनंजय के अलावा श्रीलंका के लिए दासुन शनाका (16) ही दहाई के आंकड़े को छू सके। 

साउथ अफ्रीका के लिए कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी और डाला ने दो-दो विकेट लिए। कप्तान ज्यां पॉल ड्यूमिनी को एक विकेट मिला। 

इससे पहले, श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मेहमान टीम को बड़ा स्कोर करने नहीं दिया। क्विंटन डी कॉक ने पहले ओवर में ही 13 रन जड़ डाले, लेकिन अगले ओवर में हाशिम अमला बिना खाता खोले 20 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए। 10 रन बाद डी कॉक रन आउट हो गए। 

यहां से श्रीलंकाई गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेते हुए साउथ अफ्रीका को 16.4 ओवरों में ही पवेलियन की राह दिखाई। 

श्रीलंका के लिए लक्षण संदकाना ने तीन विकेट लिए। धनंजय और अकिला के हिस्से दो-दो सफलताएं आईं। कासुन रजिथा और इसुरु उदाना ने एक-एक विकेट लिए।

Advertisement

TAGS
Advertisement