कोलंबो, 14 अगस्त (CRICKETNMORE)| धनंजय डी सिल्वा की ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने मंगलवार को कम स्कोर वाले रोमांचक टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस एक मात्र टी-20 मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहा। मैच में कुल 197 रन बने और 17 विकेट गिरे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका को 16.4 ओवरों में 98 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इस लक्ष्य को पाना हालांकि मेजबान टीम के लिए आसान नहीं रहा। लक्ष्य तक पहुंचने में श्रीलंका ने पूरे 16 ओवर लिए और सात विकेट खोए।
श्रीलंका की इस जीत के हीरो रहे धनंजय डी सिल्वा, जिन्होंने बल्लेबाजी में 31 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी ने 2 विकेट भी हासिल किए। श्रीलंका की शुरूआत से ही विकेट गिरते रहे लेकिन दिनेश चांदीमल ने एक छोर संभाले रखा और 33 गेंदों में तीन चौके तथा एक छक्के की मदद से नाबाद 36 रन की पारी खेल टीम को जीत दिला ले गए। उनके साथ इसुरु उदाना पांच रनों पर नाबाद लौटे।