श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 1 रन से हराकर फाइनल में सीट की पक्की ()
बुलावायो, 23 नवंबर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका ने क्वींस स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में बुधवार को हुए ट्राई वन डे सीरीज के पांचवें मैच में वेस्टइंडीज को बेहद रोमांचक अंदाज में एक रन से हरा दिया। श्रीलंका से मिले 331 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम एकबार फिर दुर्भाग्यशाली रही और दमदार संघर्ष करने के बावजूद निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर 329 रन ही बना सकी।
बड़ा खुलासा: जहीर खान इसलिए नहीं बने टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच
कैरेबियाई टीम सधे अंदाज में लक्ष्य का पीछा करते हुए 46 ओवरों में छह विकेट खोकर 299 रन बना चुकी थी। क्रीज पर कप्तान जेसन होल्डर (नाबाद 45) और कार्लोस ब्राथवेट (19) 37 रनों की साझेदारी कर टिके हुए थे और वेस्टइंडीज को अगली 24 गेंदों में जीत के लिए 32 रनों की दरकार थी।