Advertisement

रोमांचक मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 1 रन से हराकर फाइनल में सीट की पक्की

बुलावायो, 23 नवंबर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका ने क्वींस स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में बुधवार को हुए ट्राई वन डे सीरीज के पांचवें मैच में वेस्टइंडीज को बेहद रोमांचक अंदाज में एक रन से हरा दिया। श्रीलंका से मिले 331 रनों के चुनौतीपूर्ण

Advertisement
श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 1 रन से हराकर फाइनल में सीट की पक्की
श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 1 रन से हराकर फाइनल में सीट की पक्की ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 23, 2016 • 11:14 PM

बुलावायो, 23 नवंबर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका ने क्वींस स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में बुधवार को हुए ट्राई वन डे सीरीज के पांचवें मैच में वेस्टइंडीज को बेहद रोमांचक अंदाज में एक रन से हरा दिया। श्रीलंका से मिले 331 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम एकबार फिर दुर्भाग्यशाली रही और दमदार संघर्ष करने के बावजूद निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर 329 रन ही बना सकी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 23, 2016 • 11:14 PM

बड़ा खुलासा: जहीर खान इसलिए नहीं बने टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच

Trending

कैरेबियाई टीम सधे अंदाज में लक्ष्य का पीछा करते हुए 46 ओवरों में छह विकेट खोकर 299 रन बना चुकी थी। क्रीज पर कप्तान जेसन होल्डर (नाबाद 45) और कार्लोस ब्राथवेट (19) 37 रनों की साझेदारी कर टिके हुए थे और वेस्टइंडीज को अगली 24 गेंदों में जीत के लिए 32 रनों की दरकार थी।

लेकिन कैरेबियाई टीम ने अगले तीन ओवरों में दो विकेट गंवाए और 22 रन जोड़े। अब कैरेबियाई टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। सुलेमान बेन (11) ने तीसरी गेंद पर छक्का भी जड़ दिया, लेकिन पांचवीं गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। आखिरी गेंद पर होल्डर सिर्फ एक रन ले सके और लक्ष्य से एक रन दूर रह गए।

बड़ी खबर: रिद्धिमान साहा मोहाली टेस्ट से बाहर और 8 साल बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका

इससे पहले एविन लुइस (148) ने तूफानी पारी खेलते हुए कैरेबियाई टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। लुइस ने जॉनसन चार्ल्स (26) के साथ पहले विकेट के लिए 63, क्रेग ब्राथवेट (16) के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 और साई होप (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी निभाई।

इसके बाद होल्डर के अलावा वेस्टइंडीज का अन्य कोई बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका और नियमित अंतराल पर उनके विकेट गिरते रहे।

श्रीलंका के लिए नुवान कुलासेकरा और नुवान प्रदीप ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि सचित पाथिराना को दो विकेट मिले। वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाज रन आउट पवेलियन लौटे।

OMG: जिम्बाब्वे में जन्मा यह ऑलराउंडर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की वन-डे टीम में

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने निरोशान डिकवेला (94) और कुशल मेंडिस (94) की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 330 रन बनाए।

श्रीलंकाई टीम ने कुशल परेरा (7) के रूप में 18 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद धनंजय डी सिल्वा (58) और डिकवेला ने दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। धनंजय 60 गेंदों में सात चौके लगाने के बाद 123 के कुल योग पर क्रेग ब्राथवेट का शिकार हुए। ब्राथवेट ने अपनी ही गेंद पर धनंजय का कैच लपका।

यह भी पढ़ें: हार से घबराई इंग्लैंड टीम ने तीसरे टेस्ट के लिए वापस बुलाया इस आक्रामक बल्लेबाज को 

डिकवेला को हालांकि इसके बाद कुशल मेंडिस का भी अच्छा साथ मिला। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 107 रनों की साझेदारी हुई। यह साझेदारी 6.17 के बेहतर औसत से हुई और श्रीलंकाई टीम इन दो साझेदारियों की बदौलत मजबूत स्कोर की ओर बढ़ गई।

श्रीलंका ने आखिरी के 10 ओवरों में 90 रन जोड़े। डिकवेला ने 106 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया, वहीं कुशल मेंडिस ने मात्र 73 गेंदों में तेज हाथ दिखाते हुए सात चौके और पांच छक्के जड़ डाले।

वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।

इस जीत के साथ श्रीलंका ने ट्राई सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

यह भी पढें: इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस दिग्गज को फिर से बुलाया गया टीम में

Advertisement

TAGS
Advertisement