वेस्टइंडीज क 89 रन पर All Out कर श्रीलंका ने जीता दूसरा T20I, इन तीन गेंदबाजों ने 22 रन देकर झटके 7 विकेट
Sri Lanka vs West Indies 2nd T20I Highlights: डुनिथ वेल्लालागे और, महीश तीक्षणा और कप्तान चरिथ असालंका की बेहतरीन गेंदबाजी और पथुम निसांका के अर्धशतक के दम पर श्रीलंका ने दाम्बुला के रणगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम...
Sri Lanka vs West Indies 2nd T20I Highlights: डुनिथ वेल्लालागे और, महीश तीक्षणा और कप्तान चरिथ असालंका की बेहतरीन गेंदबाजी और पथुम निसांका के अर्धशतक के दम पर श्रीलंका ने दाम्बुला के रणगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशऩल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 73 रनों से हरा दिया। इस तिकड़ी ने अपनी गेंदबाजी के दौरान सिर्फ 22 रन देकर 7 विकेट झटके। इसके साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जिसमें पथुम निसांका ने 49 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की बदौलत 54 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं कुसल मेंडिस ने 26 रन और कुसल परेरा ने 24 रन बनाए। जिसकी बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।
Trending
वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्डन 2 विकेट, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ और शमर स्प्रिंगर ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 16.1 ओवर में 89 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान रोवमैन पॉवेलन 20 रन और निचले क्रम में अल्जारी जोसेफ मे 16 रन बनाए। टीम के आठ खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
श्रीलंका के लिए डेब्यू मैच खेल रहे वेल्लालागे ने 9 रन देकर 3 विकेट और असालंका ने 2 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और महीश तीक्षणा ने 3.1 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट और मथीशा पथिराना ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 17 अक्टूबर को दाम्बुला में ही खेला जाएगा।