Advertisement

जिम्बाब्वे को हरा श्रीलंका ने जीती ट्राई सीरीज

बुलावायो (जिम्बाब्वे), 27 नवंबर (CRICKETNMORE): श्रीलंका ने क्वींस स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में रविवार को हुए त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल मैच में जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराते हुए खिताब जीत लिया। श्रीलंकाई टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से उम्दा प्रदर्शन

Advertisement
जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका इमेज
जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 27, 2016 • 11:06 PM

बुलावायो (जिम्बाब्वे), 27 नवंबर (CRICKETNMORE): श्रीलंका ने क्वींस स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में रविवार को हुए त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल मैच में जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराते हुए खिताब जीत लिया। श्रीलंकाई टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से उम्दा प्रदर्शन किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 27, 2016 • 11:06 PM

BREAKING: अश्विन ने किया वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान, बनाया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड जो आजतक नहीं बना था..

पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे को 36.3 ओवरों में 160 रनों पर ढेर कर दिया और उसके बाद कुशल मेंडिस (57) और कप्तान उपुल थरंगा (नाबाद 57) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 37.3 ओवरों में चार विकेट खोकर 166 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली।

Trending

जिम्बाब्वे के लिए ब्रायन विटोरी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए और पहली ही गेंद पर धनंजय डी सिल्वा का विकेट चटकाते हुए बेहतरीन शुरुआत की।

VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया

इतना ही नहीं विटोरी ने 42 के स्कोर तक श्रीलंका के दो और विकेट चटका डाले। कुशल परेरा (14) और निरोशान डिकवेला (16) उनके अगले शिकार बने।

लेकिन इसके बाद कुशल मेंडिस और उपुल थरंगा ने चौथे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका के लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया, जिसे हासिल करने में उन्हें फिर कोई परेशानी नहीं हुई।

इससे पहले, जिम्बाब्वे कभी भी बल्लेबाजी के दौरान स्थिरता हासिल नहीं कर सका और उसके विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे।

पदार्पण मैच खेल रहे तारीकाई मुस्कांदा (36), क्रेग इरविन (25) और सीन विलियम्स (35) ही कुछ हद तक संघर्ष कर सके।

श्रीलंका के लिए जेफ्री वेंडरसे और असेला गुणारत्ने ने तीन-तीन विकेट चटकाए। सचित पाथिराना को दो विकेट मिले, जबकि नुवान कुलासेकरा और सुरंगा लकमाल को एक-एक विकेट मिला।

श्रीलंका के कुशल मेंडिस को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ सीरीज दोनों अवार्ड मिले।

त्रिकोणीय श्रृंखला में श्रीलंका और जिम्बाब्वे के अलावा वेस्टइंडीज भी शामिल था।

Advertisement

TAGS
Advertisement