Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंकाई स्पिनर लक्षण संदकाना का चला जादू, जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में मिली 7 विकेट से हार

गॉल, 2 जुलाई | स्पिनर लक्षण संदकाना (52-4) के बाद उपुल थरंगा (नाबाद 74) के दम पर मेजबान श्रीलंका ने रविवार को जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे मैच में सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उसने पांच मैचों की

Advertisement
श्रीलंका जिम्बाब्वे
श्रीलंका जिम्बाब्वे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 02, 2017 • 06:36 PM

गॉल, 2 जुलाई | स्पिनर लक्षण संदकाना (52-4) के बाद उपुल थरंगा (नाबाद 74) के दम पर मेजबान श्रीलंका ने रविवार को जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे मैच में सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उसने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। पहले मैच में जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को छह विकेट से मात दी थी।  टॉस जीतकर श्रीलंका ने गेंदबाजी चुनी और जिम्बाब्वे को 33.4 ओवरों में 155 रनों पर ही ढेर कर दिया और फिर 30.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर मामूली लक्ष्य हासिल कर लिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 02, 2017 • 06:36 PM

  PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

मेजबान टीम का शुरुआत हालांकि खराब रही और तेंडाई चटारा ने दानुष्का गुणाथिलका (8) को नौ के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। एक रन बाद चटारा ने कुशल मेंडिस को भी अपना शिकार बनाया।  इसी बीच दूसरे सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (35) और थरंगा ने टीम को खराब शुरुआत से बाहर निकाला और टीम का स्कोर 77 तक पहुंचा दिया। इस साझेदारी को भी चटारा ने तोड़ा। 

यहां से कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 28) ने थरंगा के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।  इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे को 11 के कुल स्कोर पर बड़ा झटका लगा। पिछले मैच के शतकवीर सोलोमोन मिरे को नुवान प्रदीप ने पवेलियन भेज दिया। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

हेमिल्टन मासाकाड्जा (41) और क्रेग इरविन (22) ने हालांकि टीम को संभालते हुए स्कोर 68 तक पहुंचा दिया। असेल गुणारत्ने ने मासाकाड्जा को पवेलियन भेजा।  यहां से मेहमान टीम लगातार विकेट खोती रही और 155 रन ही बना सकी। मैल्कम वॉलर ने अंत में संघर्ष करते हुए 38 रनों की पारी खेली।  श्रीलंका की तरफ से संदकाना के अलावा अपना पहला मैच खेल रहे वेंइडू हसारंगा डी सिल्वा ने तीन विकेट लिए।    PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement