Sri Lanka names T20 squad against India ()
4 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के खिलाफ बुधवार (6 सितंबर) को होने वाले एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। टीम में स्पिन गेंदबाज जैफ्री वेंडरसे और विस्फोटक ऑलराउंडर दसून शानका को शामिल किया गया है।
तेज गेंदबाज इसुरु उदाना और विकुम संजय को भी 15 सदस्य टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका ने इस साल टी20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया औऱ साउथ अफ्रीका को उनके घर में ही मात दी है।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
वेंडरसे ने अब तक श्रीलंका के लिए 7 वनडे औऱ 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें टी20 मैचों में उन्होंने 7.37 की इकोनमी से 4 विकेट हासिल किए हैं। वही उदाना ने 8 टी20 मैचों मे 9 विकेट और संजया ने पांच टी20 मैचों में पांच विकेट हासिल किए हैं।