Advertisement

टीम इंडिया के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच के लिए श्रीलंका टीम का एलान, यहां देखें पूरी टीम

4 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के खिलाफ बुधवार (6 सितंबर) को होने वाले एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। टीम में स्पिन गेंदबाज जैफ्री वेंडरसे और विस्फोटक ऑलराउंडर दसून

Advertisement
 Sri Lanka names T20 squad against India
Sri Lanka names T20 squad against India ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 04, 2017 • 09:38 PM

4 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के खिलाफ बुधवार (6 सितंबर) को होने वाले एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। टीम में स्पिन गेंदबाज जैफ्री वेंडरसे और विस्फोटक ऑलराउंडर दसून शानका को शामिल किया गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 04, 2017 • 09:38 PM

तेज गेंदबाज इसुरु उदाना और विकुम संजय को भी 15 सदस्य टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका ने इस साल टी20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया औऱ साउथ अफ्रीका को उनके घर में ही मात दी है।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

Trending

वेंडरसे ने अब तक श्रीलंका के लिए 7 वनडे औऱ 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें टी20 मैचों में उन्होंने 7.37 की इकोनमी से 4 विकेट हासिल किए हैं। वही उदाना ने 8 टी20 मैचों मे 9 विकेट और संजया ने पांच टी20 मैचों में पांच विकेट हासिल किए हैं। 

अपना सम्मान बचाने के लिए मेजबान श्रीलंका इस एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगा। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट सीरीज में 3-0 से और वनडे सीरीज में 5-0 से श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया है। 

टीम: उपुल थरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिलशान मुनाविरा, दसून शानका, मिलिंदा सिरीवर्दना, वानिंदु हसरंगा, अकिला धनंजया, जैफ्री वेंडरसे, इसुरु उदाना, सेकुगे प्रसन्ना, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, विकुम संजया।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

 

Advertisement

TAGS
Advertisement