Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : 'कोई टेबल पर चढ़ गया तो कोई ज़मीन पर झूम रहा था' एशिया कप जीतने के बाद कुछ ऐसे मनाया श्रीलंका ने जश्न

पाकिस्तान को एशिया कप 2022 के फाइनल में मात देने के बाद श्रीलंका में खुशी का माहौल है और पूरा देश इस समय अपने खिलाड़ियों के साथ जश्न में डूबा हुआ है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 12, 2022 • 18:47 PM
Cricket Image for VIDEO :  'कोई टेबल पर चढ़ गया तो कोई ज़मीन पर झूम रहा था' एशिया कप जीतने के बाद कु
Cricket Image for VIDEO : 'कोई टेबल पर चढ़ गया तो कोई ज़मीन पर झूम रहा था' एशिया कप जीतने के बाद कु (Image Source: Google)
Advertisement

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 233 रन से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में पहला मैच हारने के बाद श्रीलंका ने एक भी मैच नहीं गंवाया और धमाकेदार अंदाज़ में सभी टीमों को चित्त कर दिया। इस जीत से ज्यादा, श्रीलंका ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे निश्चित रूप से लंबे समय में उनके आत्मविश्वास में मदद मिलेगी।

दासुन शनाका की इस टीम में कोई सुपरस्टार नहीं था लेकिन पूरी टीम एक सुपरस्टार टीम की तरह खेली।.देश पिछले कुछ महीनों में आर्थिक संकट के दौर से गुजरा है और निश्चित तौर पर इस जीत से श्रीलंकाई फैंस खुश होंगे। इस शानदार जीत के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम का जश्न भी खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर ये पता लगाया जा सकता है कि ये जीत उनके लिए कितनी मायने रखती है।

Trending


इस वीडियो में खिलाड़ियों को एक साथ गाते हुए और सेल्फी लेते हुए भी देखा गया। इस दौरान कई खिलाड़ी टेबल पर चढ़कर नाच रहे थे तो कुछ जमीन पर खड़े होकर झूम रहे थे। ये जश्न ऐसा था कि इसे ना सिर्फ फैंस बल्कि खिलाड़ी भी आने वाले कुछ सालों तक याद रखेंगे। वहीं, अगर एशिया कप की बात करें तो भारत के अब तक के सात एशिया कप खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से श्रीलंका की टीम अब सिर्फ एक और खिताब दूर है।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

श्रीलंका की टीम ने एशिया कप में जिस तरह से भारत और पाकिस्तान को चित्त किया है ये उन्हें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी आत्मविश्वास देगा और अगर ये टीम आपको सेमीफाइनल में दिखती है तो किसी भी क्रिकेट फैन को अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए क्योंकि इस टीम में 11 खिलाड़ी नहीं 11 भाई खेलते हुए दिख रहे हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement