श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 278 रनों से रौंदा, साउथ अफ्रीकी टीम के नाम दर्ज हुआ निराश करने वाला रिकॉर्ड
14 जुलाई। गॉल टेस्ट मैच में श्रीलंका ने साउथ अफ्रीकी टीम को 278 रनों से हरा दिया। साउथ अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में केवल 73 रनों पर ऑलआउट हो गई जो हर किसी को हैरान करने वाला रहा। साउथ अफ्रीकी टीम
14 जुलाई। गॉल टेस्ट मैच में श्रीलंका ने साउथ अफ्रीकी टीम को 278 रनों से हरा दिया। साउथ अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में केवल 73 रनों पर ऑलआउट हो गई जो हर किसी को हैरान करने वाला रहा।
साउथ अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 352 रनों का लक्ष्य मिला था। स्कोरकार्ड
Trending
गौरतलब है कि पहली पारी में साउथ अफ्रीकी टीम ने 126 रन ही बनाए थे। श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 287 और 190 का स्कोर किया था। रोहित शर्मा की वाइफ है बला की खूबसूरत PHOTOS
साउथ अफीकी टीम के द्वारा दूसरी पारी में 73 रनों पर ऑलआउट होना साउथ अफ्रीकी टीम का इंटरनेशनल क्रिकेट में पुनः भर्ती के बाद से सबसे न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले साल 2015 में नागपुर टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम केवल 79 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
इसके अलावा आपको बता दें कि गॉल टेस्ट मैच में श्रीलंका के स्पिनरों ने 17 विकेट चटकाए तो वहीं साउथ अफ्रीकी स्पिनरों ने 8 विकेट झटके।
Lowest totals for SA since re-admission:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) July 14, 2018
73 v SL, Galle, 2018 *
79 v Ind, Nagpur, 2015
83 v Eng, Joburg, 2016
84 v Ind, Joburg, 2006
96 v Aus, Cape Town, 2011#SLvSA