Advertisement

T20 WC 2024: श्रीलंका-नेपाल का मैच रद्द होने से साउथ अफ्रीका को हुआ फायदा, सुपर 8 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी

South Africa Super 8: श्रीलंका और नेपाल के बीच नेपाल के बीच बुधवार (12 जून) को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला गया टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला बारिश के चलते बिना टॉस के ही रद्द हो गया। बता दें

Advertisement
T20 WC 2024: श्रीलंका-नेपाल का मैच रद्द होने से साउथ अफ्रीका को हुआ फायदा, सुपर 8 में पहुंचने वाली प
T20 WC 2024: श्रीलंका-नेपाल का मैच रद्द होने से साउथ अफ्रीका को हुआ फायदा, सुपर 8 में पहुंचने वाली प (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 12, 2024 • 07:49 AM

श्रीलंका और नेपाल के बीच नेपाल के बीच बुधवार (12 जून) को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला गया टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला बारिश के चलते बिना टॉस के ही रद्द हो गया। बता दें कि दोनों ही टीमों ने एक भी मैच नहीं जीता है हालांकि दोनों को एक-एक पॉइंट मिला है। वहीं इस मैच के बेनतीजा रहने के चलते साउथ अफ्रीका ग्रुप डी में से सुपर 8 राउंड में क्लावीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। साउथ अफ्रीका ने अभी अपने तीनों मैच जीते हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 12, 2024 • 07:49 AM

श्रीलंका और नेपाल की टीम की सुपर 8 की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। 

Trending

श्रीलंका को सुपर 8 में क्वालीफाई करने के लिए पहले उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच 13 जून को ब्रिजटाउन में होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाए और फिर 16 जून को अपने आखिरी ग्रुप मैच में नीदरलैंड को हराए। इसके अलावा उन्होंने जरूरत होगी कि साउथ अफ्रीका 14 जून को होने वाले मैच में नेपाल को बड़े अंतर से हराए और फिर 16 जून को नेपाल की टीम बांग्लादेश को हराए। 

नेपाल की टीम भी क्वालीफाई कर सकती है, लेकिन उसे साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा और फिर उम्मीद करनी होगी कि नीदरलैंड अपने बाकी दोनों मैच हार जाए। 

Also Read: Live Score

हालांकि लॉडरहिल में 14 से 16 जून के बीच भारत,पाकिस्तान, कनाडा,अमेरिका और आयरलैंड की टीम अपने मैच खेलेगी और इस हफ्ते वहां बारिश होने री संभावना है। 
 

Advertisement

Advertisement