Advertisement

वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर श्रीलंका ने बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

4 नवंबर, कोलंबो (Cricketnmore) । कुशल परेरा 99 औऱ लाहिरू थिरिम्माने की 81 रन की नाबाद पारी की बदौलत मेजबान श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहली पारी में बारिश के

Advertisement
दूसरा वनडे: श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज
दूसरा वनडे: श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 03, 2015 • 04:58 PM

4 नवंबर, कोलंबो (Cricketnmore)। कुशल परेरा 99 औऱ लाहिरू थिरिम्माने की 81 रन की नाबाद पारी की बदौलत मेजबान श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहली पारी में बारिश के खलल के बाद ओवरों की संख्या घटाकर 38-38 ओवर कर दी गई थी। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.4 ओवर में 214 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार मेजबान को जीत के लिए 225 रन का लक्ष्य मिला जिसे श्रीलंका ने 36.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 03, 2015 • 04:58 PM

वेन्यू: आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

Trending

टॉस: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

वेस्टइंडीज: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने जॉनसन चार्ल्स के 83 रन औऱ मार्लोन सेम्युल्स के शानदार 63 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम 37.4 ओवर में केवल 214 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका के गेंदबाजों ने एक बार फिर से कमाल करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को मैदान पर जमने नहीं दिया और लसिथ मलिंगा और मिलिंदा सिरिवार्दाना ने 2 -2 विकेट चटकाए तो साथ ही सुरंगा लक्मल औऱ सचिथ्रा सेनानायके ने 1-1 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की टीम को बैकफूट पर ला दिया। आज के मैच में वेस्टइंडीज के 4 खिलाड़ी रन आउट हुए।

श्रीलंका :  बारिश से बाधित मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 225 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने सलामी बल्लेबाज की 99 रन और लाहिरू थिरिम्माने की नाबाद 81 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान ने टेस्ट मैचों के बाद अब वन डे सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। कैरेबियाई गेंदबाज श्रीलंका के बल्लेबाजों के सामनें एकदम बेरंग नजर आए। रवि रामपाल और स्पिनर सुनील नारायण ही एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। 

मैन ऑफ द मैच: कुशल परेरा को 99 रन की पारी के लिए

सीरीज रिजल्ट: श्रीलंका के पास 2-0 की अजेय बढ़त


टीम (अंतिम ग्यारह) 

श्रीलंका : कुशल परेरा (विकेटकीपर) , ति. दिलशान , लहिरू थिरिमान्ने , दिनेश चंदिमल , एंजेलो मैथ्यूस (कप्तान) , शेहान जयसुरिया , मिलिंदा सिरिवार्दाना , सचिथ्रा सेनानायके , अजंथा मेंडिस , लसिथ मलिंगा , सुरंगा लक्मल

वेस्टइंडीज: जॉनसन चार्ल्स , आंद्रे फ्लेचर , जर्मेन ब्लैकवुड , डैरेन ब्रावो , मार्लोन सेम्युल्स (कप्तान) , जोनाथन कार्टर , जेसन मोहम्मद , C Brathwaite , जेरोम टेलर , सुनील नरायन , रवी रामपॉल

 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement