न्यूजीलैंड के 441 रनों के जवाब में 138 पर ढेर हुई श्रीलंका, पारी की हार का खतरा
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड के पहली पारी के स्कोर 441 रनों के जवाब में
क्राइस्टचर्च/नई दिल्ली, 27 दिसंबर (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड के पहली पारी के स्कोर 441 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में केवल 138 रन पर ही ढ़ेर हो गयी। फॉलोऑन खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 84 रन बना लिए थे।
श्रीलंकाई टीम अभी भी कीवी टीम से 219 रन पीछे है। इस लिहाज से उस पर अभी भी पारी की हार का खतरा बना हुआ है। दिन का खेल खत्म होने तक दिमुथ करुणारत्ने 49 और कौशल सिल्वा 33 रनों पर नाबाद लौटे।
Trending
इसके पहले श्रीलंका की पहली पारी 42.4 ओवरों में 138 रनों पर सिमट गई थी। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (50) को छोड़कर कोई और बल्लेबाज सम्मानजनक योग नहीं हासिल कर सका। पांच बल्लेबाज तो दहाई तक भी नहीं पहुंच सके और कुमार संगकारा (6) तथा माहेला जयवर्धने (10) जैसे धुरंधर फेल रहे। कीवी टीम की ओर से ट्रेंट बाउल्ट और नील बेगनर ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि टिम साउदी और जेम्स नीशम को दो-दो सफलता मिली।
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 441 रन बनाए. उसने पहले दिन की समाप्ति तक सात विकेट पर 429 रन बनाए थे। दूसरे दिन मेजबान टीम ने 12 रन के कुल योग पर तीन विकेट गंवा दिए. श्रीलंका की ओर से सुरंग लकमल और मैथ्यूज ने तीन-तीन सफलता पाई।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द