Advertisement

VIDEO: श्रीलंकाई गेंदबाज ने दिया धक्का, मुंह के बल गिरे डेविड मलान

England vs Sri Lanka: साउथेम्प्टन के रोज बाउल में शनिवार को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे टी 20 मुकाबले के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो और इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान के बीच भंयकर टकराव हुआ।

Advertisement
Cricket Image for Sri Lankan Bowler Binura Fernando Collides With Dawid Malan
Cricket Image for Sri Lankan Bowler Binura Fernando Collides With Dawid Malan (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 27, 2021 • 01:06 PM

England vs Sri Lanka: साउथेम्प्टन के रोज बाउल में शनिवार को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे टी 20 मुकाबले के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो और इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान के बीच एक भंयकर टकराव हुआ। इंग्लैंड की पारी के दूसरे ओवर के दौरान जॉनी बेयरस्टो ने गेंद को टैप किया और तेजी से सिंगल लेने के लिए दौड़ पड़े।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 27, 2021 • 01:06 PM

नॉन-स्ट्राइकर छोर से डेविड मलान सक्रिय थे और उन्होंने अपने साथी की कॉल का तेजी से जवाब दिया। गेंद को पकड़ने के लिए श्रीलंकाई गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो ने भी दौड़ लगा दी। ऐसा करते हुए जब उनके सामने डेविड मलान आए तो फिर उन्होंने तेजी से मलान को धक्का दे दिया। धक्का इतना तेज था कि मलान विकेट के पार जा गिरे।

Trending

डेविड मलान के हाथ से बल्ला तक छूट गया था। हालांकि डेविड मलान को इस घटना के बाद ज्यादा चोट नहीं लगी लेकिन इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को पहली नजर में देखने पर ऐसा लग रहा है कि श्रीलंकाई गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो ने जानबूझकर डेविड मलान को धक्का दिया था। 

बता दें कि पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शानदार दबदबे के बाद इंग्लैंड ने अंतिम गेम में भी अपना दमखम दिखाया। डेविड मलान 48 गेंदों में 76 रन की अपनी पारी में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से प्लेयर ऑफ द मैच बने। वहीं इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को 3-0 से टी-20 सीरीज में शिकस्त दे दी। 

Advertisement

TAGS
Advertisement