Advertisement
Advertisement
Advertisement

दिलशान ने वनडे में पूरे किए 10 हजार रन

तिलकरत्ने दिलशान एकदिवसीय मैचों में 10 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले 11वें और श्रीलंका के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 26, 2015 • 12:43 PM
तिलकरत्ने दिलशान
तिलकरत्ने दिलशान ()
Advertisement

हम्बानटोटा (श्रीलंका), 26 जुलाई- | तिलकरत्ने दिलशान एकदिवसीय मैचों में 10 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले 11वें और श्रीलंका के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। दिलशान ने रविवार को पाकिस्तान के साथ खेले गए पांचवें एकदिवसीय मुकाबले में अपनी 63 रनों की पारी के दौरान 10 हजार रनों का आंकड़ा पार किया।

दिलशान ने अब तक 319 मैचों में 22 शतकों और 45 अर्धशतकों की मदद से 10008 रन बनाए हैं। उनके अलावा श्रीलंका की ओर से कुमार संगकारा ने 13975, सनत जयसूर्या 13364, माहेला जयवर्धने 12381 इस क्लब में शामिल हैं।

Trending


एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुलकर (18426) के नाम है। सचिन ने सबसे अधिक 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं। सचिन ने सबसे अधिक 463 मैच भी खेले हैं।

 (आईएएनएस)


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS