IND vs WI : विराट कोहली फिर हुए फ्लॉप, तो श्रीलंकाई जर्नलिस्ट ने उगला ज़हर
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भी विराट कोहली का बल्ला धोखा दे गया और वो सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए।विराट आउट होने से पहले एक बार फिर अच्छी लय में नजर
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भी विराट कोहली का बल्ला धोखा दे गया और वो सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए।विराट आउट होने से पहले एक बार फिर अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन ओडेन स्मिथ ने विराट को आउट करके भारतीय फैंस के 71वें शतक के इंतज़ार को और लंबा कर दिया।
विराट के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर से मायूसी छा गई लेकिन इसी बीच श्रीलंकाई जर्नलिस्ट ने हमेशा की तरह एक बार फिर से ज़हर उगलते हुए कोहली को ओवररेटेड बल्लेबाज़ कह दिया जिसके बाद भारतीय फैंस काफी गुस्से में देखे गए।
Trending
श्रीलंका के जर्नलिस्ट ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कोहली की अंतरराष्ट्रीय शतक के बिना 67वीं पारी, आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 23 नवंबर 2019 को भारत में शाकिब और मुस्तफिजुर के बिना बांग्लादेश के खिलाफ था। कोहली ने इस सीरीज में 8 और 18 के स्कोर बनाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली के नाम 31 डक भी हैं। इतिहास का सबसे ओवररेटेड क्रिकेटर।'
67 inns without an International century for Kohli, last Int'l century was against Bangladesh without Shakib & Mustafizur, in India on 23rd November 2019. 8 & 18 Kohli's scores this series. Kohli also has 31 ducks in Int'l cricket. The most overrated cricketer in history #Cricket
— Daniel Alexander (@daniel86cricket) February 9, 2022
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
डेनियल एलेक्ज़ेंडर नाम के इस श्रीलंकाई पत्रकार को पहले भी विराट कोहली और टीम इंडिया को ट्रोल करते हुए देखा गया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस भी करारा जवाब देते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।