St Kitts And Nevis Patriots vs St Lucia Zouks (CRICKETNMORE)
शनिवार (22 अगस्त) को तारौब के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के सातवें मुकाबले में सेंट किटंस एंड नेविस पैट्रियट्स और सेंट लूसिया जॉक्स की टीम एक दूसरे से भिड़ेंगी। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
पैट्रियट्स को सीपीएल 2020 के अपने पहले दो मैचों मे हार का सामना करना पड़ा है। जबकि जॉक्स ने पहला मैच गंवाने के बाद दूसरे में शानदार जीत दर्ज की।
Head to Head रिकॉर्ड