Mohammad Nabi 5 Wickets CPL (CPL Via Getty Images)
मोहम्मद नबी की कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर सेंट लूसिया जॉक्स ने गुरुवार (27 अगस्त) को क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के 15वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 6 विेकेट से हरा दिया। सेंट किट्स के 110 रनों के जवाब में सेंट लूसिया ने सिर्फ 14.4 ओवरों में ही 4 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर मैच जीत लिया। नबी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
6 मैचों में 4 जीत के साथ सेंट लूसिया की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है। वहीं पांच मैचों में चार हार के साथ सेंट किट्स छठे नंबर पर हैं।
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स